छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Chhattisgarh Heavy Rain

रायपुर / छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में अति भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 27 जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और एलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए जशपुर, बलरामपुर, सारंगढ़, रायगढ़, बिलाईगढ़ जांजगीर-चांपा और सक्ती जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 26 जुलाई तक यही स्थिति बनी रहेगी।

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के उत्तर बस्तर कांकेर, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, बस्तर नारायणपुर, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, कोरिया, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के लिए एलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। वहीं हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घण्टे हो सकती है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट 3 घंटो के लिए जारी किया है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा सहित कई जिलों में सुबह से अच्छी बारिश हो रही है। बारिश और ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट का दौर जारी है।

अति भारी बारिश की संभावना
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निन्म दाब की स्थिति बनी है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। अगले 24 घंटे में इसके अधिक प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button