JANJGIR CHAMPA NEWS : पत्नी को साथ ले जाने से रोकने पर दामाद ने सास को पीटा, आरोपी गिरफ्तार

Crime
जांजगीर-चांपा / रात में घर के अंदर घुसकर सास से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले आरोपी दामाद को थाना बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सूरज गोस्वामी उर्फ सोनू (25 वर्ष ) 26 जून 2025 को रात लगभग 12:30 बजे शराब के नशे में अपने ससुराल बलौदा पहुंचा और घर दरवाजा जोर-जोर से खटखटाने लगा। आवाज सुनकर आरोपी की सास पीड़िता फुलेश्वरी गोस्वामी ने दरवाजा खोला तभी सूरज अपनी पत्नी और बच्चे को रात में ही अपने साथ घर ले जाने लगा। सास ने सुबह ले जाना कहकर मना किया तो आरोपी गुस्से में अपनी सास को अश्लील गाली गलौच करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की और सास की हांथ की उंगली और कलाई को दांत से काट दिया। सूचना रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध 295, 351(2),115(2),118(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी सूरज बन गोस्वामी उर्फ सोनू को उसके घर ग्राम लिम्हा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर से पकड़कर हिरासत में लिया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।