छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जलभराव क्षेत्रों का सुबह से निरीक्षण कर राहत कार्यों का लिया जायजा

प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक अमला, पुलिस और राहत दल है तैनात

जांजगीर-चांपा / जिले में लगातार हो रही बारिश और नदी-नालो के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सुबह से शिवरीनारायण क्षेत्र के जल भराव एवं संवेदनशील इलाकों का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने शिवरीनारायण बैराज, वार्ड क्रमांक 15 शिवरीनारायण, कुकदा-रिंगनी कांजी नाला पुल सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर नागरिको से चर्चा की और अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड क्रमांक 15 में पानी निकासी करने, नालियों की साफ-सफाई करने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने राहत शिविर में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बीमारियों से बचाव हेतु सतत निगरानी रखने एवं सर्वे करने के निर्देश दिए।

IMG 20250725 WA0214 Console Crptech

कलेक्टर महोबे ने जिले में लगातार हो रही बारिश की स्थिति में बचाव हेतु सभी विभागीय अधिकारियो को सतर्क रहने, तत्काल प्रभावी कदम उठाने एवं आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में जलभराव पर जल निकासी और नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमओ को दिए। कलेक्टर ने बिजली, संचार और यातायात प्रभावित ना हो इस हेतु विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने कहा। उन्होंने कहा कि नदी, नालों, तालाबों में जलस्तर ज्यादा हो तो पर्यटकों हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही सभी राजस्व अधिकारियों को मकान क्षति, फसल क्षति, जनहानि, पशुहानि की स्थिति में रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि नदी, नालों के ऊपर से पानी जा रहा हो तो वहां बैरीकेडिंग करें एवं बाढ़ की स्थिति हो तो राहत व्यवस्था और अस्थाई कैंप हेतु आवश्यक तैयारी रखें। कलेक्टर ने कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होने पर सभी संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभावी राहत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

लगातार वर्षा और जलभराव को लेकर प्रशासन सतर्क

कलेक्टर के निर्देशन में सभी संबंधित विभागों द्वारा लगातार क्षेत्रीय निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही जिन क्षेत्रों में नदी, नालों में जलस्तर बढ़ गया है और पानी सड़कों के ऊपर से बह रहा है, वहां बैरिकेडिंग कर मार्गों को डायवर्ट किया गया है ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। चांपा शहर से जांजगीर आने वाले लछनपुर हसदेव नदी रपटा, कुकदा रिंगनी मार्ग कंजी नाला, कोसा मल्हार बिलासपुर मार्ग, बिलारी सेमरा मार्ग कंजी नाला में जल स्तर बढ़ने के कारण मार्ग में बेरिकेडिंग कर मार्ग डायवर्ट किया गया है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सुरक्षित मार्गों का ही उपयोग करें। साथ ही किसी भी आपात स्थिति की टोल फ्री नंबर 07817-222032 पर सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें। इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने चांपा क्षेत्र अंतर्गत सिवनी च, महुदा, कुरदा, बालपुर सहित संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर सहित सर्व एसडीएम, तहसीलदार संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहें है।

दुर्घटनाजन्य स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने, मुनादी के निर्देश

कलेक्टर महोबे ने कहा कि यदि स्कूल या आंगनबाड़ी तक जाने वाले रास्तों में कोई तालाब, नाला या जलभराव क्षेत्र स्थित हो, तो ग्रामवार चिन्हांकन कर ऐसे स्थलों की जानकारी संकलित कर चेतावनी बोर्ड लगाएं ताकि किसी प्रकार की घटना को रोका जा सके। इसके लिए मुनादी कर ग्रामीणों एवं परिजनों को जागरूक करने एवं चेतावानी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूलों व आंगनबाड़ी भवन परिसर में बारिश के कारण पानी भरने या आवागमन में बाधा की शिकायत प्राप्त होने पर वहां शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button