
झालावाड़ / राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां मनोहर थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की जर्जर छत अचानक भरभराकर गिर गई। इस घटना में 7 बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बच्चे मलबे में दबे होने की आशंका है। हादसे के समय स्कूल में करीब 60 से अधिक बच्चे मौजूद थे, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। मौके पर बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, स्कूल की इमारत काफी समय से जर्जर अवस्था में थी और हाल ही में क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते छत के गिरने की आशंका पहले से बनी हुई थी। हादसे के वक्त कक्षा 7वीं के छात्र अपनी कक्षा में मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब स्कूल की छत ढही, उस समय कई बच्चे कक्षा में मौजूद थे. मलबे में दबे बच्चों को निकालने के लिए स्थानीय लोग, प्रशासन और मशीनें मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कूल भवन लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। कई बार मरम्मत की मांग की गई, लेकिन समय पर कार्यवाही न होने के कारण यह हादसा हुआ। भारी बारिश के चलते दीवारों में नमी आने से इमारत और कमजोर हो गई थी। अचानक छत गिरने से बच्चे संभल भी नहीं पाए और मलबे में दब गए।
ग्रामीणों में आक्रोश
हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन और शिक्षा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते अगर स्कूल भवन की मरम्मत कर दी जाती तो मासूमों की जान बचाई जा सकती थी।