मध्यप्रदेश

Mass Suicide : एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर की आत्महत्या

सागर / मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां खुरई तहसील के ग्राम टीहर में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतकों में पिता, दादी, बेटी और बेटा शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, मनोहर लोधी (45) अपनी मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) के साथ खेत में बने मकान में रहते थे।

जानकारी के अनुसार, ये घटना तब घटी जब मनोहर की पत्नी कुछ दिन पहले ही मायके गई थी। शुक्रवार की रात को अचानक परिवार के लोगों की उल्टियां करने की आवाज सुनकर ऊपर के हिस्से में रहने वाला मनोहर का भाई नीचे आया, उसने देखा कि चारों हालत गंभीर अवस्था में पड़े थे. उसने तुरंत आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी, सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, तब तक मां फूलरानी और बेटे अनिकेत की मौत हो चुकी थी।

बेटी शिवानी ने खुरई सिविल अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि मनोहर की मौत जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई। मनोहर के भाई नंदराम ने बताया, रात को खांसने और उल्टियां करने की तेज आवाज सुनकर वह नीचे गया, जहां पूरा परिवार तड़प रहा था. उसने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले गए।

परिवार ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अब तक साफ नहीं है। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी के अनुसार शुरुआती जांच में सभी के ज़हर खाने की पुष्टि हुई है और जहरीला पदार्थ सल्फास होने की आशंका है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद हो सकता है, लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Related Articles

Back to top button