छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH SEX RACKET : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 3 महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। यहां सुपेला थाना क्षेत्र में नेहरू नगर चौक स्थित ‘द ग्रीन डे स्पा’ में दबिश देकर पुलिस ने संचालिका सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी स्पा सेंटर का मालिक फरार बताया जा रहा है।

image677 Console Crptech

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नेहरू नगर चौक स्थित ‘द ग्रीन डे स्पा’ में अवैध देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। इस कार्रवाई में स्पा सेंटर की संचालिका समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन,1 लेनोवा टैब, 8 डायरी, 4 रजिस्टर, कई टाइप किए गए मोबाइल नंबरों का डाटा, 600 रुपये नगद, तथा 4 आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद किया हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टेली कॉलर जैनम खातून और योगिता गंधर्व द्वारा ग्राहकों को प्रलोभन देकर बुलाया जाता था, और इसके लिए अलग-अलग चार मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया जाता था।

गिरफ्तार आरोपी
संध्या कुमारी (34), स्पा सेंटर संचालिका, निवासी सुपेला
अरविंद यादव (30) ग्राहक, निवासी सुपेला
आदित्य सिंह (29) ग्राहक, निवासी सुपेला
जैनम खातून टेली कॉलर, निवासी सुपेला
योगिता गंधर्व (23) टेली कॉलर, निवासी सुपेला

Related Articles

Back to top button