उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, 4 लोगों की मौत, कई लापता

Uttarkashi Cloudburst : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली इलाके में एक बड़ी प्राकृतिक आपदा सामने आई है। पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश अब कहर बनकर टूट रही है। हर्षिल घाटी के धराली में बादल फटने की भयावह घटना घटी, जिससे महज 30 सेकेंड में अचानक सैलाब आ गया और तबाही मचा दी। कई लोग पानी के तेज बहाव में बह गए।
घटना की जानकारी मिलते ही NDRF, SDRF, सेना, राजस्व और अन्य राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। बताया जा रहा है कि 05 अगस्त मंगलवार को दोपहर करीब 1:50 बजे खीर गाढ़ क्षेत्र में बादल फटने के कारण भारी जलप्रवाह और मलबा धराली गांव तक पहुंच गया। स्थानीय निवासियों ने इसे “प्रलय जैसा दृश्य” बताया, जहां घर और दुकानें देखते ही देखते बह गईं। सड़कें मलबे से भर गई हैं और संचार व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक भयानक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग जान बचाकर भाग रहे हैं, लेकिन कुछ लोग बाढ़ के तेज बहाव में बह जाते हैं। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। वीडियो में स्थानीय लोगों की चीख-पुकार और अफरा-तफरी साफ सुनाई दे रही है। एक व्यक्ति कैमरे में बताते हुए कहता है, “पूरा ये जो गांव है, पता भी नहीं चल रहा। ये हमारा बाजार था, पूरा बर्बाद हो गया।” एक अन्य स्थानीय की आवाज में गूंजता है, “सब खत्म हो गया।”
पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।’