बॉलीवुड

गोविंदा से तलाक ले रही सुनीता आहूजा ? वकील ने बताया सच

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा और सुनीता आहूजा एक बार फिर तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं। दावा किया जा रहा है कि सुनीता ने गोविंदा से तलाक लेने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है। पत्नी ने गोविंदा पर धोखा देने का आरोप लगाया है। इसी के साथ गोविंदा और सुनीता की निजी जिंदगी एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
अब इस मामले पर गोविंदा के वकील ने एक बयान जारी कर सच्चाई बताई है।

govinda 1736097063056 1755874660928 Console Crptech

लोग पुरानी चीजें उठाकर डाल रहे- वकील
NDTV से वकील ललित बिंद्रा ने कहा, कोई केस नहीं सब चीजें सुधर रही हैं। ये सब लोग पुरानी चीजें उठा के डाल रहे हैं। इसका सबूत आपको गणेश चतुर्थी के माके पर मिल जाएगा, जब सब आपकाे साथ में नजर आएंगे। आप घर आइएगा।
बता दें कि दोनों के तलाक की खबरों को तूल तब मिला था, जब सुनीता ने कहा था कि वह पिछले 12 साजों से अपना जन्मदिन अकेले ही मना रही हैं।

गोविंदा के मैनेजर ने भी किया इनकार
गाेविंदा के मैनेजर ने भी इन खबरों क निराधार बताया है।
गोविंदा के मैनेजर ने अमर उजाला से बातचीत में यह साफ कहा कि दोनों एक-दूसरे से तलाक नहीं ले रहे। सुनीता ने कोई तलाक की अर्जी नहीं दी है। तलाक की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।
‘हॉटरफ्लाई’ के मुताबिक, सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत तलाक की अर्जी दी है। उन्होंने पति पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

“जो मेरा घर तोड़ने की कोशिश करेगा…”
सुनीता पिछले दिनों यूट्यूब पर अपने पहले व्लॉग में रो पड़ी थीं। उन्होंने रोते-रोते कहा था, “मुझे माता पर इतना भरोसा है कि चाहे कोई भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करे, मैं सब जानती हूं कि वो बैठी है मां काली माता। मेरा जो भी दिल दुखाएगा, उसे ये जो मां काली का रूप जो है न उस सबके गले छट-छट काटकर रख देगी, क्योंकि एक अच्छे इंसान को और अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं है।”

तलाक के बीच वीडियो वायरल
बता दें तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। इसमें सुनीता बता रही हैं कि गोविंदा को उनके जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल रही है। हालांकि ये इंटरव्यू पुराना लग रहा है। बता दें हाल ही में सुनीता ने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया है। अपने पहले व्लॉग में वो इमोशनल नजर आई थीं। फैंस ने उनके पहले व्लॉग पर खूब प्यार भी लुटाया था।

सुनीता की गोविंदा से पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वह केवल 15 साल की थीं। दोनों को एक-दूसरे की कई चीजें पसंद नहीं थीं, लेकिन धीरे-धीरे यह सिलसिला प्यार में बदलता चला गया। एक बार तो सुनीता ने अपने भाई के सामने गोविंदा का हाथ तक थाम लिया था। गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी। तब सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं। बता दें कि सुनीता और गोविंदा के 2 बच्चे हैं।

Related Articles

Back to top button