छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : 8 साल के बच्चे का अपहरण, 10 लाख फिरौती मांगने की थी योजना, चचेरा भाई समेत 3 गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के लगरा गांव से लापता हुए 8 वर्षीय सम्राट के अपहरण की गुत्थी को पुलिस ने महज 48 घंटे में सुलझा लिया। मासूम को जिला गौरेला पेड्रा. मरवाही के करीआम इलाके से सकुशल बरामद किया गया है। इस सनसनीखेज मामले में बच्चे का अपहरण उसके ही चचेरे भाई राहुल टंडन ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर किया था। आरोपियों का मकसद पुराने जमीन विवाद और 10 लाख रुपए की फिरौती वसूलना था। पुलिस ने आरोपियों की योजना को नाकाम कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

IMG 20250827 WA0468 Console Crptech

दरअसल, थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम लगरा में 25 अगस्त 2025 को शाम लगभग 5 बजे एक 8 वर्षिय बालक गुम हो गया था जिसकी सूचना पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 264/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

ननाबालिग बालक के गुम होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में गुम बालक की पतासाजी करने के लिए थाना प्रभारी मुलमुला को निर्देशित कर प्रकरण में सभी पहलु की गहराई से जांच कर प्रकरण निराकरण करने हिदायत दिया गया। मामला गंभीर होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में साइबर टीम को घटना स्थल जाकर तकनिकी जांच पर पता चला की नाबालिक बच्चा ग्राम लगरा में दोपहर 02 बजे तक देखा गया था, जिसके बाद से बच्चा गांव में नजर नहीं आया, बच्चे की पतासाजी के लिए ग्राम के सभी मार्गो के अंदर प्रवेश एवं निकासी मार्गों को देखने पर बच्चे के आने-जाने की गतिविधि नजर नहीं आने पर पुलिस को शक हुआ की प्रकरण में नाबालिक बालक किसी वाहन या पहचान के व्यक्ति के साथ या किसी व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकार ले गया होगा।

IMG 20250827 WA0469 Console Crptech

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन करने पर बालक गांव में ही आखिरी बार देखा गया था उसके बाद से नहीं दिखा, लेकिन गुम बालक के बड़े पिता का लड़का राहुल टंडन का वाहन टेम्पो ट्रेक्स गामा सीजी 11 बीएन 0720 लगातार उस दौरान देखा गया। जिस पर गुम बालक के भाई राहुल टंडन से पूछताछ करने पर बताया कि वह सम्राट को लेकर पोल्ट्री फार्म गया था उसके बाद उसे घर छोड़कर अपने वाहन को बुकिंग में लेकर चला गया था, शाम 4 बजे सम्राट को गुड़ी के पास देखा और घर चलने बोला। राहुल से पूछताछ के आधार पर सीसीटीवी फुटेज का एक बार फिर अवलोकन करने पर राहुल टंडन के कथन में सच्चाई नही होने से राहुल टंडन से कड़ाई से पूछताछ की गई। राहुल ने बताया की सम्राट के पिता से जमीन के पुराने विवाद पर रंजिस रखते हुए पैसे के लालच में परेशान करने की नियत से अपने दोस्त खपरीताड निवासी प्रशांत मैना और एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटना से 7 दिन पहले सम्राट का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगकर पैसा बराबर में बाट लेने की योजना बनाये थे।

IMG 20250827 WA0467 Console Crptech

प्लानिंग के अनुसार सम्राट के गुम होने के कुछ दिन पहले राहुल टंडन सम्राट को साइकिल में बैठाकर सिल्ली नहर रोड लेकर गया था जहां प्रशांत मैना एवं अन्य साथी पहले से मौजूद थे, सम्राट को छोड़कर राहुल वहां से चला गया, फिर प्रशांत और राहुल टेम्पो ट्रेक्स गामा गाड़ी में सम्राट को ले जाने का प्रयास किए, ये बात सम्राट ने अपने चचरे बड़े भाई राहुल को बताया था लेकिन वह खुद साजिसकर्ता था।

25 अगस्त को राहुल टंडन ग्राम खपरी के दोस्त प्रशांत मैना, उमेश दिवाकर और अन्य के साथ ग्राम नावागांव में दोपहर एक बजे मिले. राहुल अपने साथियो को बोला की मै सम्राट को नावागांव लेकर आता फिर राहुल टंडन ग्राम लगरा जाकर अपने भाई सम्राट को अपने टेम्पो गामा तूफान सीजी 11 बीएन 6720 में बैठाकर अपने पोल्ट्री फार्म सिल्ली लेकर गया और पोल्ट्री फार्म से योजना के अनुसार नावागांव तालाब के पास सम्राट को गाड़ी में छोढ़ कर राहुल उतर गया. तभी उमेश उर्फ ननकी, प्रशांत मैना एवं अन्य साथी एक किराये के टेम्पो गामा तूफान क्रमांक सीजी 11 बीएच 3441 से आये और सम्राट को अपहरित कर ले गयें, राहुल ने इन तीनों से बोला था की मुरलीडीह ओवर बृज के नीचे रहना मैं आता हूं। जिसके बाद राहुल अपने वाहन से वहां पंहुचा फिर दोनों वाहन से करूमहु पेट्रोल पंप पहुंचे और गाड़ी क्रमांक सीजी 11 बीएच 3441 में डीजल डलवाये और राहुल ने दुर्गेश और प्रशांत को 600 रुपए देकर बोला कि सम्राट को साथ में लेकर पेट्रा रोड जंगल में रहना उसके बाद राहूल ने ननकी उर्फ रमेश को उसके घर खपरी में छोड़कर अपने घर लगरा आ गयें। जब पुलिस जांच में घर आई तो राहुल पुलिस का सहयोग करने का नाटक कर पुलिस के साथ साथ सीसीटीवी फुटेच चेक करते समय साथ रहकर पुलिस को भ्रमित करने का असफल प्रयास किया परंतु जिला जांजगीर पुलिस की सक्रियता से प्रकरण का पर्दाफाश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी के नाम

1 राहुल टंडन पिता शिव चरण टंडन उम्र 25 साल निवासी लगरा थाना मुलमुला

2 प्रशांत कुमार मैना पिता अभिमन्यु मैना उम्र 19 साल निवासी खपरी थाना मुलमुला

3 उमेश दिवाकर उर्फ ननकी पिता संतू दिवाकर उम्र 19 वर्ष निवासी खपरी थाना मुलमुला

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि हेमलाल महिलगे, प्रमोद महार, प्रआर आर बलबीर सिंह, राजमणी द्विवेदी, आर राजेन्द्र राठौर एवं सायबर टीम से निरी सागर पाठक सायबर प्रभारी, सउनि विवेक सिंह प्रआर मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, आर गिरिश कश्यप, श्रीकांत सिंह, प्रदीब दुबे, सहबाज खान, माखन साहू रोहित कहरा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button