Crime

भाजपा नेता की हत्या का खुलासा, दोस्त ने पत्नी के साथ अवैध संबंध होने पर की हत्या

दोस्ती धोखा और हत्या !

BJP Leader Murder : उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता रणधीर यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके साथी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोस्त की पत्नी से अवैध संबंधों को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, रणधीर यादव 22 अगस्त से अपनी स्कॉर्पियो समेत लापता चल रहे थे. उनकी पत्नी ने 23 अगस्त को पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बाद में चित्रकूट के जंगलों में उनकी स्कॉर्पियो बरामद हुई। पुलिस शुरुआत में रणधीर यादव को चित्रकूट में तलाशती रही, लेकिन गुरुवार को जब पुलिस ने उनके दोस्त राम सिंह को हिरासत में लिया तो पूरा राज खुल गया। पुलिस पूछताछ में राम सिंह ने कबूल किया कि उसने 23 अगस्त को ही रणधीर यादव की हत्या कर दी थी. उसने शव को प्रयागराज के पूरामुफ्ती इलाके में रेलवे ट्रैक के पास फेंकने की बात बताई. इस खुलासे के बाद पुलिस अफसरों के होश उड़ गए।

डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुणावत ने बताया कि रणधीर यादव की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई। उदय यादव के परिवार के साथ भाजपा नेता नैनीताल घूमने गया था। यहां उदय की पत्नी के साथ होटल में संबंध बनाते रंगेहाथ पकड़ा गया था। कुछ दिन बाद ही उदय की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बताया गया कि उसने जहर खाया था।

जांच में सामने आया है कि मृतक रणधीर यादव का इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी डॉ. उदय की पत्नी से अवैध संबंध था. इसी विवाद में हत्या की साजिश रची गई. इस मामले में पुलिस ने राम सिंह यादव और एक महिला लीला यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि डॉ. उदय की तलाश जारी है।

पुलिस को पता चला कि ये सभी साथ गए थे. इन लोगों ने ढाबे पर शराब पी और खाना खाया. इसके बाद रणधीर की हत्या कर उसके शव को पूरामुफ्ती क्षेत्र में बमरौली स्टेशन के आउटर के समीप रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। स्कार्पियो को चित्रकूट में छोड़ दिया। 24 अगस्त को रणधीर यादव की स्कॉर्पियो चित्रकूट के जंगल में बरामद हुई थी. पुलिस अब मुख्य आरोपी डॉ. उदय और उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button