
Crime
उत्तरप्रदेश के मुज्जफरनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां झूठी शान के लिए एक पिता ने अपने ही हाथों से धरदार हथियार से गला काटकर अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पिता ने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। यह पूरा मामला थाना नई मंडी क्षेत्र के कूकड़ा गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कूकड़ा गांव में रहने वाले शाहिद की 18 वर्षीय बेटी सहनुमा का शव फर्श पर पड़ा देख परिजनों के होश उड़ गए। सहनुमा की बेरहमी से हत्या की गई थी। परिजनों की चीख पुकार सुनकर आप-पास के लोग इकट्ठा हुए तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जांच में सामने आया कि पिता बेटी की हत्या को आजम देकर पहले तो मौके से फरार हो गया। फिर कुछ देर बाद घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
लोगों के बीच खड़े आरोपी पिता ने कहा कि किसी का कोई कसूर नही है। मैंने की हत्या की है। बेटी को बार-बार इज्जत की दुहाई दे रहा था। मैं दाढ़ी रखा हूं। जरा तो ख्याल करती तीन दिन से बेटी लगातार मोबाइल पर बात कर रही है। आरोपी शाहिद पल्लेदारी का काम करता है। गुरुवार को बेटी की हत्या के बाद वह मौके से चला गया था। लेकिन कुछ देर बाद ही वह वापस लौट आया।
शाहिद ने कहा कि इस्सोपुर गांव के फ़क़ीर के लड़के से बेटी बात करती थी। परिवार ने मना किया। उसे दुहाई दी कि समाज क्या कहेगा लेकिन वह नही मानी पिछले तीन दिनों से वह बात नही सुन रही थी। इस वजह से हत्या कर दी। इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि मृतका की मां ने बताया कि प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।