छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय की पहल रंग लाई, सबरिया समाज ने छोड़ा अवैध शराब का कारोबार, अपनाया स्वावलंबन का रास्ता

The initiative of Superintendent of Police Vijay Kumar Pandey bore fruit, the Sabariya community left the business of illegal liquor and adopted the path of self-reliance

जांजगीर-चांपा / पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) की पहल का असर अब जिले में साफ नजर आने लगा है। अवैध शराब बनाने और बेचने के लिए कुख्यात सबरिया समाज ने अब इस रास्ते को छोड़ने का संकल्प लिया है। पुलिस की सामाजिक पुलिसिंग और मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास सफल हो रहे हैं। सबरिया समाज के लोग अब सामूहिक चर्चा के बाद तय कर चुके हैं कि वे अवैध शराब बिक्री से दूरी बनाएंगे और स्वरोजगार के रास्ते पर चलेंगे।

IMG 20250902 WA0331 Console Crptech

जानकारी के अनुसार, सबरिया समाज के लोग सामूहिक चर्चा कर इस बात पर एकमत हो चुके हैं कि अब वे अवैध शराब बिक्री जैसी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे। पुलिस अधीक्षक के द्वारा समाज के लोगों को स्वरोजगार, कौशल विकास और विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की योजना लागू की जा रही है। इसके तहत महिलाओं को बिहान ग्रुप से भी जोड़ा जा चुका है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कल 01 सितंबर 2025 को पामगढ़ के ग्राम कमरीद के सबरिया समाज के लोगों को ग्राम खोखसा मे मानिकपूरी समाज की महिलाओ द्वारा बनाये जा रहे साबुन, फिनाइल, डिटर्जेंट अगरबत्ती बनाने को देखा गया।

IMG 20250902 WA0327 Console Crptech

पुलिस अधीक्षक का मानना है कि यदि समाज का कमजोर वर्ग आत्मनिर्भर होगा तो वह किसी भी तरह के अवैध कार्यों में शामिल नहीं होगा। पुलिस का यह कदम जिले के लिए मिसाल बनता जा रहा है।

जांजगीर-चांपा पुलिस की अपील

• अवैध शराब की बिक्री एक गंभीर अपराध है, इससे समाज में कई तरह की त्रासदियां जन्म लेती हैं।
• सभी नागरिक जिम्मेदारी निभाते हुए ऐसे अपराधों की रोकथाम में पुलिस का सहयोग करें।
• यदि कहीं भी अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

• पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि इस सकारात्मक पहल से सबरिया समाज ही नहीं, बल्कि पूरे जिले में अपराधों पर अंकुश लगेगा और स्वावलंबन का संदेश फैलेगा।

Related Articles

Back to top button