छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने डीजल चोर गिरोह को पकड़ा, 3 आरोपी गिरफ्तार, स्कार्पियो और 1280 लीटर डीजल जब्त

जांजगीर-चांम्पा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने ट्रकों से डीजल चुराने वाले अंतरजिला चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में गिरोह का रास्ता जाम किया और 3 चोरों को पकड़ा है। इस दौरान चोरों ने पुलिस को स्कॉर्पियो वाहन से कुचलने की कोशिश भी की लेकिन शिवरीनारायण पुलिस ने जाबांजी से चोरों को दबोच लिया। हालांकि 2 आरोपी मौके फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। इस कार्रवाई में पुलिस ने बदमाशों की स्कार्पियो वाहन से 1280 लीटर डीजल, ताला तोड़ने के औजार समेत कीमती लगभग 14 लाख रुपये का माल जब्त किया है।

पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा डीजल चोर गिरोह
जानकारी के अनुसार, शिवरीनारायण थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तनौद निवासी विजय कुमार साहू चोरी की डीजल अपने ऑटो पार्ट्स कबाड़ सामानों के बीच छुपाकर रखा है। सूचना पर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 630 लीटर चोरी का डीजल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी का डीजल बेचने के लिए आरोपी अपने स्कॉर्पियो वाहन से आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने रणनीति बनाकर तनौद निवासी ट्रैक्टर चालक पुप्पू विश्वकर्मा और ललित साहू के जरिए ट्रैक्टर-ट्राली से रास्ता जाम कर घेराबंदी की. देर रात करीब 4:40 बजे जैसे ही कमरीद गांव तरफ से सफेद स्कॉर्पियो मौके पर पहुंची, पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। स्कार्पियो चालक ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की धमकी भी दी, लेकिन हिकमत अमली से पुलिस ने दोनों रास्ते में टैक्टर अड़ाकर स्कॉर्पियो को रोक लिया गया। गाड़ी में बैठे 4 आरोपी खिड़की का शीशा तोड़कर भागने लगे, जिनमें से 2 आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। और दो आरोपी अर्जुन रात्रे और बिरेंद्र पटेल फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1280 लीटर डीजल (18 जरीकेन नीले रंग के, प्रत्येक 35 लीटर क्षमता वाले) 1 स्कॉर्पियो वाहन (CG 04 AW 2247), लोहे की रॉड, प्लास्टिक पाइप और अन्य सामान, 2 मोबाइल फोन बरामद किए, इनकी कुल अनुमानित कीमत करीब ₹14 लाख बताई गई है।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2) (संगठित अपराध) सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, जबकि फरार 2 आरोपियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी
1• दिलेश कुमार कुर्रे पिता सुंदरिका कुर्रे 25 वर्ष निवासी बिरगहनी (ब) वार्ड नं 01 रोड पारा थाना बलौदा
2• अन्नू सांडे पिता ज्ञानदास सांडे 25 वर्ष, निवासी डोंगरी वार्ड नं 16 सराई सिंगार थाना बलौदा
3• विजय कुमार साहू पिता बालभद्र साहू 35 वर्ष निवासी तनौद वार्ड नं 01 थाना शिवरीनारायण

गिरोह में सबकी अलग-अलग भूमिका
यह गिरोह बीते दो सालों से जांजगीर-चांपा, सक्ती और रायगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों की डीजल टंकी का ताला तोड़कर डीजल चोरी करता था।

अर्जुन रात्रे टंकी का ताला तोड़कर पाइप से डीजल निकालता था।
बिरेंद्र पटेल स्कॉर्पियो गाड़ी चलाता था।
दिलेश और अन्नू खाली जरीकेन ले जाकर डीजल भरने और गाड़ी में लोड करने का काम करते थे।
चोरी किया गया डीजल बाद में विजय कुमार साहू को बेचा जाता था, जो इसे अपने कबाड़ और ऑटो पार्ट्स के सामान में छिपाकर रखता था।

पुलिस अधिकारियों की भूमिका
इस पूरे ऑपरेशन को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी शिवरीनारायण प्रवीण कुमार द्विवेदी और उनकी टीम, ASI रामप्रसाद बघेल, आरक्षक प्रवीण साहू, टुकेश्वर डडसेना, राजेश कश्यप, कुलदीप खुंटे, रामकुमार कश्यप, पतिराम यादव व लक्ष्मीकांत लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button