छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : रंगदारी नही देने पर कारोबारी पर जानलेवा हमला करने वाले निगरानी गुंडा बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

जांजगीर-चांपा / जांजगीर थाना क्षेत्र में रेत-गिट्टी कारोबारी से उगाही के नाम पर हत्या की नीयत से हमला करने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में निगरानी बदमाश सतीश यादव उर्फ बाटा और गुंडा बदमाश प्रांजल यादव उर्फ बली/दादू शामिल हैं। दोनों को पकड़ने के बाद जांजगीर शहर में जुलूस निकाला गया।

जांजगीर थाना प्रभारी मणिकांत पाण्डेय ने बताया कि,
09 सितंबर की रात, ग्राम देवरहा निवासी में प्रार्थी लक्ष्मी प्रसाद यादव ने रेत-गिट्टी कमीशन मांगने पर इनकार किया, जिसके बाद आरोपी राजेंद्र पटेल अपने 20-25 साथियों के साथ हथियार लेकर कारोबारी के घर पर पहुंचा और जानलेवा हमला किया। गांव वालों के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए।

मामले में आरोपी राजेंद्र पटेल समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजे जा चुके हैं। अब फरार चल रहे दो बदमाशों की गिरफ्तारी कर BNS की धाराओं 191(1), 191(3), 308(2), 296, 351(2), 109(1) के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे (IPS) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में की गई यह त्वरित कार्रवाई क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

सम्पादकीय टिप्पणी:
जांजगीर पुलिस की यह सख्त और त्वरित कार्रवाई अपराधियों को साफ संदेश देती है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।

देखें वीडियो

Related Articles

Back to top button