
जांजगीर चांपा / अकलतरा थाना पहुच कर प्रार्थी राजू कश्यप निवासी पचरी ने सूचना दी कि उसके भाई आहत संजू कश्यप को आरोपी साहिल भारद्वाज द्वारा पार्टी करने के बहाने ग्राम पचरी अपने घर बुलाकर चरित्र शंका को लेकर जान से मारने की नीयत से उसके के सिर एवं शरीर में टंगिया से प्राणघातक वार कर चोट पहुंचाया कि सूचना पर आरोपी के विरूद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 341/23 धारा 307 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान आरोपी साहिल भारद्वाज उर्फ भांचा उम्र 20 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपी से घटना में प्रयुक्त टंगिया बरामद किया गया, हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेकेए उप निरी. लालन पटेल, सउनि अरूण कुमार सिंह, आर. विरेश सिंह, अनिल जांगडे का सराहनीय योगदान रहा।