CHHATTISGARH : चलती स्कार्पियो की छत पर बैठकर स्टंट, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने काटा चालान

दंतेवाड़ा / सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ अब खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है। ताजा मामला दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवती ने चलती स्कार्पियो की छत पर बैठकर वीडियो बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।
वीडियो में युवती सातधार ब्रिज पर चलती स्कार्पियो की छत पर बैठी दिखाई दे रही है। इस खतरनाक स्टंट के दौरान न तो उसने अपनी सुरक्षा का ध्यान रखा और न ही सड़क सुरक्षा नियमों का।
जानकारी के अनुसार, युवती स्थानीय पुलिसकर्मी जगदीश पाटीदार की बेटी बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
बारसूर थाना पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद कार मालिक की पहचान की और 2300 रुपए का चालान जारी किया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे खतरनाक स्टंट भविष्य में दोहराने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का संदेश
“सोशल मीडिया पर वायरल होना जान से बढ़कर नहीं — नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।”
RB NEWS 24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।