छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA : रात में स्कूटी लूटकर फरार, दो लुटेरे रायपुर से गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा / जिले के थाना मुलमुला पुलिस ने स्कूटी लूटकर फरार हुए दो आरोपियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए रायपुर में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई स्कूटी, घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी आदित्य पाटले, निवासी भगवानपाली (थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 02 की रात लगभग 11:30 बजे, वह शिवरीनारायण दशहरा एवं नवरात्रि मेला देखकर स्कूटी से घर लौट रहा था। इसी दौरान कोसा मेन रोड पर दो युवकों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और स्कूटी लूट ली। जाते-जाते आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। मामले में थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 317/25 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना मुलमुला पुलिस ने सक्रियता दिखाई। सूचना के आधार पर आरोपियों के रायपुर में होने की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। उन्हें धारा 115(2), 296, 309(4), 3(5) बी.एन.एस. के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी
1️⃣ राहुल उर्फ पुष्पराज गुप्ता (20 वर्ष)
2️⃣ पिंटू उर्फ विशाल सिदार (20 वर्ष)
दोनों निवासी ग्राम कोसा, थाना मुलमुला, जिला जांजगीर-चांपा

Related Articles

Back to top button