मध्यप्रदेश

SHAHDOL NEWS : धनपुरी नगर पालिका में एएसआई 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

लोकायुक्त की कार्रवाई

शहडोल / धनपुरी नगर पालिका में एक बार फिर भ्रष्टाचार का खेल उजागर हुआ है। लोकायुक्त रीवा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक (ASI) इंद्र बहादुर सिंह उर्फ आई.बी. सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 2 निवासी योगेंद्र वर्मा से भवन निर्माण स्वीकृति के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। बातचीत के बाद यह रकम 5 हजार रुपये में तय हुई। योगेंद्र वर्मा ने पहली किस्त 2 हजार रुपये पहले ही दे दी थी। जब दूसरी किस्त 3 हजार रुपये देने पहुंचे, तभी लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए एएसआई को पकड़ लिया।

लोकायुक्त रीवा की 15 सदस्यीय टीम ने धनपुरी नगर पालिका परिसर में दबिश दी और मौके से रिश्वत की रकम बरामद की। बताया जा रहा है कि इस घूसखोरी में नगर पालिका का स्थायी कर्मचारी रज्जन चौधरी भी शामिल था। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है।

कार्रवाई के दौरान नगर पालिका कार्यालय में हड़कंप मच गया। कई कर्मचारी मौके से गायब हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका में लंबे समय से रिश्वतखोरी और मनमानी का बोलबाला है। लोकायुक्त की यह कार्रवाई ऐसे तंत्र पर करारा प्रहार मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button