BILASPUR NEWS : खूंटाघाट डैम में महिला की अधजली लाश मिलने से सनसनी, दोनों पैर साड़ी से बंधे मिले

हत्या कर जलाने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रतनपुर थाना क्षेत्र स्थित खूंटाघाट डैम के पास झाड़ियों में एक महिला की अधजली लाश मिली है। लाश की हालत इतनी खराब थी कि उसका लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा जला हुआ था और दोनों पैर साड़ी से बंधे हुए थे। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर की सुबह कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए थे, तभी उन्हें झाड़ियों से तेज बदबू आई। जब उन्होंने नजदीक जाकर देखा, तो वहां एक महिला की लाश पड़ी थी। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव को जलाने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शव लगभग एक सप्ताह पुराना है और बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका है।
मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों और हत्यारों का पता लगाया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आसपास के गांवों में लापता महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही, डैम और जंगल क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीण बोले: “तेज बदबू आने पर जब देखा, तो लाश देखकर हम सभी डर गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी।”
पुलिस का कहना: “प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। महिला के शरीर को जलाने की कोशिश की गई है। जल्द ही आरोपी का पता लगाया जाएगा।”