
Action
चंडीगढ़/मोहाली / पंजाब पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सीबीआई ने रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण भुल्लर को रिश्वत लेते हुए ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, भुल्लर पर हर महीने पाँच लाख रुपये लेने का आरोप है।
CBI की टीम ने मोहाली में भुल्लर को पकड़ने के बाद चंडीगढ़ और रोपड़ में उनके ठिकानों पर भी दबिश दी। चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित घर पर टीम ने उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की। जांच के दौरान भुल्लर के पास से एक डायरी भी बरामद हुई, जिसमें महीनेवार रिश्वत का रिकॉर्ड दर्ज था।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी की शिकायत के आधार पर की गई। कारोबारी ने भुल्लर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए सीबीआई से शिकायत की थी। CBI पिछले कुछ दिनों से भुल्लर पर नजर रख रही थी और आज ट्रैप लगाकर उन्हें पांच लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस विभाग में हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी से हड़कंप मचा हुआ है। सीबीआई जल्द ही हरचरण भुल्लर को अदालत में पेश कर सकती है।