ताज़ा खबर

100 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा मोथा — भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

“मोथा” मचा सकता है, हाहाकार!

नई दिल्ली/ बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ‘साइक्लोन मोथा (Cyclone Montha)’ तेजी से तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 48 घंटों में तूफान के बेहद गंभीर चक्रवात में बदलने की संभावना है। इसके प्रभाव से आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश, तेज हवाएं और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी दी गई है।

तेज हवाओं के साथ मचेगी तबाही

IMD के अनुसार, साइक्लोन मोथा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जबकि कुछ इलाकों में हवाओं की गति 110 किमी/घंटे तक होने की आशंका है। तटीय इलाकों में पेड़ गिरने, बिजली व्यवस्था ठप होने और जलभराव की स्थिति बन सकती है।

स्कूल बंद, मछुआरों को चेतावनी

आंध्र प्रदेश सरकार ने काकीनाडा, कृष्णा, गुन्टूर, पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों में सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। मछुआरों को अगले आदेश तक समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। ओडिशा के कई तटीय जिलों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।

एनडीआरएफ और सेना अलर्ट पर

संभावित तबाही को देखते हुए NDRF की 12 टीमें, राज्य आपदा मोचन दल (SDRF) और सेना को सतर्क कर दिया गया है। राहत और बचाव उपकरणों को तटीय जिलों में भेजा जा रहा है। सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को आपातकालीन हालात से निपटने के निर्देश जारी किए हैं।

तटीय इलाकों में पल-पल की निगरानी

IMD ने बताया कि साइक्लोन मोथा फिलहाल बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में सक्रिय है और 28 अक्टूबर की सुबह तक यह काकीनाडा और आसपास के इलाकों में दस्तक दे सकता है। तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभियान शुरू हो चुका है।

लोगों से अपील

प्रशासन ने कहा है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक मौसम अपडेट पर भरोसा करें। यदि मौसम बिगड़ता है तो लोग अपने घरों में ही रहें और बिजली उपकरणों से दूरी बनाए रखें।

Related Articles

Back to top button