JANJGIR CHAMPA NEWS : ग्राम सलखन गौठान में मवेशियों की मौत के मामले में सरपंच गिरफ्तार

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
जांजगीर-चांपा / थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम सलखन गौठान में मवेशियों की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम के सरपंच रामकृष्ण कश्यप (56 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।
एसपी विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षकविजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा यदुमणि सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी शिवरीनारायण और पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी रामप्रसाद बघेल को जांच के आदेश दिए थे।
मामले का पूरा विवरण
दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत सलखन के गौठान में 14 मवेशियों (07 गाय व 07 बैल) के मृत पाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर जांच में पाया गया कि गौठान के पास बिजली के झटका तार से घेरा गया था, जिसके अंदर स्थित तालाब के आसपास कई मवेशी मृत मिले। इसके अलावा 05 मवेशियों के कंकाल और 03 घायल मवेशी भी बरामद हुए, जिनका उपचार कराया गया। मृत मवेशियों का पशु चिकित्सक की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया तथा थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 493/2025, धारा 325 BNS एवं 11(1)(क) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
सरपंच को गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय में पेश
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी सरपंच के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर कार्यपालिक दंडाधिकारी शिवरीनारायण के न्यायालय में पेश किया। घटना स्थल पर क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया।





