
जांजगीर-चांपा / दिल्ली में हुए बम धमाके की घटना के बाद पूरे राज्य में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी क्रम में जांजगीर-चांपा पुलिस ने जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज, ढाबा, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया है।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे (IPS) के निर्देशन में यह अभियान संचालित किया गया। उनका स्पष्ट निर्देश है कि जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, जनहानि या चोरी-डकैती जैसी वारदात ना हो और आम नागरिक सुरक्षित महसूस करें।
अभियान की निगरानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में, तथा SDOP चांपा यदुमणि सिदार और CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में की जा रही है।
पुलिस टीमों ने रेलवे स्टेशन चांपा और नैला सहित सभी प्रमुख प्लेटफॉर्मों पर चेकिंग की। ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों और स्टेशन परिसर में मौजूद लोगों की सघन जांच की गई।
पुलिस ने बताया कि जिले में संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है, और रात-दिन लगातार पेट्रोलिंग भी की जा रही है ताकि शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम रहे।





