छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : कार की सीट के नीचे बने गुप्त चैंबर से तीन करोड़ रुपये नकद बरामद, दो संदिग्ध हिरासत में

सीट के नीचे छिपा था करोड़ों का कैश!

बालोद / छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ रुपये नगद जब्त किए हैं। चैकिंग के दौरान महाराष्ट्र पासिंग क्रेटा कार (एमएच 04 एमए 8035) से यह रकम बरामद हुई। कार की सीट के नीचे बने गुप्त चैंबर में कैश छिपाया गया था।

जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई बालोद थाना क्षेत्र के पड़कीभाट बाईपास के पास की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध कार जिले की सीमा से गुजर रही है। जब कार को रोका गया और तलाशी ली गई तो सीट के नीचे बना गुप्त चैंबर देखकर पुलिसकर्मियों की आंखें फटी की फटी रह गईं।

चैंबर खोलने पर उसमें 500-500 के नोटों के बंडल मिले। गिनती करने पर कुल रकम लगभग तीन करोड़ रुपये निकली। मौके पर ही कार सवार दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बालोद पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दी है। शुरुआती जांच में संदेह जताया जा रहा है कि यह रकम हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि यह रकम कहां से आई और कहां भेजी जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त की गई रकम को सील कर जांच टीम को सौंप दिया गया है। जांच के बाद ही इस रकम के स्रोत और उद्देश्य का खुलासा हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button