छत्तीसगढ़

चांपा में होगा स्व. गुरुजी मोहित राम यादव स्मृति राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

देशभर के अखाड़ों के पहलवान होंगे शामिल, दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लगेगा दंगल

जांजगीर-चांपा / चांपा नगर एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती का केंद्र बनने जा रहा है। स्व. गुरुजी मोहित राम यादव स्मृति राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। भारत के विभिन्न राज्यों के नामी अखाड़ों के पहलवान इस दंगल में हिस्सा लेने चांपा पहुंचेंगे। आयोजन हेतु समिति का गठन जल्द किया जाएगा।

चांपा की मिट्टी को कुश्ती में राष्ट्रीय पहचान

चांपा नगर कोसा–कांसा–कंचन के साथ-साथ कुश्ती के क्षेत्र में भी अपनी राष्ट्रीय पहचान रखता है। इसका श्रेय जाता है स्वर्गीय गुरुजी मोहित राम यादव को, जिन्होंने वर्ष 1952 में डोंगाघाट मंदिर परिसर में श्री हनुमान व्यायाम शाला की स्थापना कर सैकड़ों युवाओं को कुश्ती की दिशा दी। दुखद है कि उनके द्वारा स्थापित अखाड़े को मंदिर समिति द्वारा तोड़ा गया, जिसके खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी है।

गिरधारी यादव ने आगे बढ़ाया पिता का सपना

स्व. गुरुजी मोहित राम यादव के सुपुत्र और हनुमान व्यायाम शाला सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्ष 1952 से 2019 तक लगातार चांपा में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित होती रही। कोरोना काल में यह परंपरा बाधित हुई, जिसे अब दोबारा शुरू किया जा रहा है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। आयोजन समिति का गठन जल्द किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनके पिता ने अपना जीवन कुश्ती एवं व्यायाम को समर्पित किया था और चांपा की मिट्टी को राष्ट्रीय पहचान दिलाई थी। इसलिए इस परंपरा को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है।

मुख्यमंत्री को पत्र, 5 लाख वार्षिक अनुदान की मांग

गिरधारी यादव ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि चांपा नगर की मिट्टी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता को जो राष्ट्रीय पहचान प्राप्त है, उसे पुनर्जीवित करने हेतु प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का सरकारी अनुदान प्रदान किया जाए।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ बुद्धि का अपना महत्व है। खेलकूद को बढ़ावा देना शासन का दायित्व है और सरकार का सहयोग युवाओं को नई दिशा देगा।

Related Articles

Back to top button