छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS : जमीन बिक्री में लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी सुनील सिंह गिरफ्तार

फर्जी चौहद्दी बनाकर लाखों की ठगी

जांजगीर-चांपा / जमीन बिक्री में कूटरचना कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को जांजगीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फर्जी चौहद्दी तैयार कर दूसरे की जमीन को अपना बताकर विक्रय पत्र निष्पादित किया था।

IMG 20251122 WA0310 Console Crptech

थाना जांजगीर पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

कैसे हुई धोखाधड़ी?

प्रार्थी रजत सुल्तानिया, निवासी नैला, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी सुनील सिंह पिता श्याम सिंह (उम्र 39 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 06, अनंत बिहार कॉलोनी, जांजगीर, ने जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी की।

आरोपी ने जांजगीर के कैनाल सिटी आगे स्थित वृंदावन कॉलोनी में दूसरे व्यक्ति की जमीन को अपनी बताकर गलत चौहद्दी तैयार की और रास्ते की जमीन को विक्रय पत्र में शामिल करते हुए बिक्री कर दी। इस आधार पर प्रार्थी से ₹2,50,000/- की राशि प्राप्त की गई। रिपोर्ट के आधार पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 1032/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई।

कुछ ही घंटों में गिरफ्तारी

धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामले पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जांजगीर पुलिस ने आरोपी को घर में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने जानबूझकर गलत चौहद्दी बनाकर विक्रय पत्र निष्पादित करने और प्रार्थी से 2.50 लाख रुपये लेने का अपराध स्वीकार किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button