बॉलीवुड

Dharmendra Passes Away : दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, देशभर में शोक की लहर

राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी सहित राजनेताओं–अभिनेताओं ने धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

मुंबई / भारतीय सिनेमा के ‘ही-मैन’ और छह दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को 89 वर्ष की आयु में मुंबई स्थित आवास पर निधन हो गया। अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद उन्हें बीते दिनों ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह एक सप्ताह पहले ही घर लौटे थे। लेकिन सोमवार को उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली।

मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी। धर्मेंद्र के निधन की खबर आते ही बॉलीवुड, राजनीति, खेल और उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रमुख नेताओं ने व्यक्त किया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा— “वरिष्ठ अभिनेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने शानदार करियर में कई यादगार प्रस्तुतियां दीं और युवा कलाकारों को प्रेरित करने वाली विरासत छोड़ गए।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा— “धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। उनकी विविध भूमिकाओं ने अनगिनत दिलों को छुआ। वह अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा— “छह दशकों तक अपने बेहतरीन अभिनय से हर दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का जाना फिल्म जगत के लिए भारी क्षति है। उन्होंने एक सामान्य परिवार से आकर सिनेमा में अमिट पहचान बनाई।”

फिल्म जगत में शोक—अक्षय, अजय, रणदीप, अल्लू अर्जुन ने दी श्रद्धांजलि

धर्मेंद्र के निधन पर बॉलीवुड के दिग्गज और युवा कलाकार दोनों ही भावुक हो गए।
अक्षय कुमार ने लिखा— “बचपन में हर लड़का धर्मेंद्र जी जैसा हीरो बनना चाहता था… वे हमारी इंडस्ट्री के असली ही-मैन थे। उनका काम और प्यार सदैव जिंदा रहेगा।”

अजय देवगन ने कहा— “इंडस्ट्री ने एक लेजेंड खो दिया है, जिन्होंने सिनेमा की आत्मा को आकार दिया।”

रणदीप हुड्डा ने लिखा— “म्हारा तै एक्कै हीरो था। लेजेंड्स मरते नहीं।”

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, महेश बाबू सहित कई कलाकारों ने भी शोक व्यक्त किया।

खेल जगत भी शोक में—सहवाग और युवराज ने याद किए ‘ही-मैन’

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि हर घर में धर्मेंद्र की कोई न कोई पसंदीदा फिल्म होती थी।

वीरेंद्र सहवाग ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा— “धर्मेंद्र जी सिर्फ अभिनेता नहीं थे, एक युग थे। उनकी सादगी, ताकत और गर्मजोशी हमेशा याद रखी जाएगी।”

उद्योग और राजनीति जगत ने भी दी श्रद्धांजलि

उद्योगपति गौतम अडानी ने ‘शोले’ के प्रसिद्ध गीत का उल्लेख करते हुए कहा— “जब भी दोस्ती के फ़साने कहे जाएँगे, ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ जरूर याद आएगा। धरम पाजी को विनम्र श्रद्धांजलि।”

पूर्व CM उमर अब्दुल्ला और चंद्रबाबू नायडू ने उनके निधन को सिनेमा की बड़ी क्षति बताया।

धर्मेंद्र—एक युग, एक विरासत

धर्मेंद्र ने ‘शोले’, ‘यादों की बारात’, ‘सीता और गीता’, ‘चुपके चुपके’, ‘धरम वीर’, ‘अनपढ़’, ‘फूल और पत्थर’ जैसी अनगिनत फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज किया। उनकी दमदार एक्शन छवि, रोमांटिक अंदाज़, कॉमिक टाइमिंग और विनम्र व्यक्तित्व ने उन्हें भारतीय सिनेमा का अप्रतिम सितारा बनाया।

उनकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी।
ओम् शांति।

Related Articles

Back to top button