छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Kidnapping News : सारंगढ़ से अगवा हुई 4 वर्षीय बच्ची को जांजगीर पुलिस ने सकुशल बरामद किया

बिर्रा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान आरोपी ड्राइवर पकड़ा गया

जांजगीर-चांपा / सारंगढ़–भिलाईगढ़ जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के सलिहाघाट बाजार से अपहृत 4 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र कुछ ही घंटों में जांजगीर-चांपा जिले से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी कार चालक को भी हिरासत में ले लिया है।

IMG 20251124 WA0323 Console Crptech

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर राजकिशोर नगर निवासी सत्यवती सूर्यवंशी अपनी 4 वर्षीय पुत्री निधियाना सूर्यवंशी के साथ सरसिंवा (जिला सारंगढ़–भिलाईगढ़) आई थीं। वे रतनपुर के एक ड्राइवर रवि पटेल पिता श्रवण पटेल, निवासी रतनपुर खूंटाघाट की सफेद डिजायर कार से यात्रा कर रही थीं।

वापसी के दौरान सलिहाघाट बाजार में सत्यवती सब्जी खरीदने उतरीं और अपनी बेटी को मोबाइल देकर कार में बैठा छोड़ दिया। तभी मौका पाकर ड्राइवर रवि पटेल बच्ची को कार सहित लेकर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सभी थानों—बम्हनीडीह, नवागढ़, शिवरीनारायण, चाम्पा, हथनेवरा और सारागांव—को सूचना भेजकर तत्काल नाकाबंदी कराई गई। पुलिस ने 4 वर्षीय बच्ची के पास मौजूद मोबाइल नंबर 7024788634 का लोकेशन ट्रेस करते हुए तलाशी अभियान तेज किया।

नाकाबंदी के दौरान बिर्रा थाना क्षेत्र में टीम ने संदिग्ध कार को रोककर आरोपी को पकड़ लिया और बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सभी थानों के समन्वय से यह बड़ी सफलता मिली है।

Related Articles

Back to top button