JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : प्रोफेसर से लूट और अपहरण मामले में एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग
जांजगीर-चांपा / शिवरीनारायण थाना पुलिस ने एक प्रोफेसर से 2,900 रुपये की लूट और अपहरण, मारपीट और ब्लैकमेलिंग मामले में चार आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। इस मामले का मास्टरमाइंड एक शिक्षक और उसका साथ देने वाला सीएफ का जवान था, जो लंबे समय से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रोफेसर रामकुमार सिंह कंवर ने 1 दिसंबर को थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 नवंबर 2025 को कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर खरौद बुलाया और वहां से अगवा कर लिया। आरोपियों ने प्रोफेसर से 25 लाख रुपये की मांग करते हुए उनकी मारपीट की और न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। आरोपियों ने ₹14,00,000 की निकासी कराई, जो प्रोफेसर की सूझबूझ से बैंक में वापस जमा हो गई
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में, पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर अलग-अलग टीमों को रवाना किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ के बाद आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल फोन जब्त किया।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 140(2), 308(2), 309(6), 61(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
- करन दिनकर, पिता पुनीराम दिनकर (29 वर्ष), खाल्हेपारा, भवतरा
- अरुण मनहर, पिता कमलसाय मनहर (19 वर्ष), कुथुर
- श्यामजी सिन्हा, पिता कोमल सिन्हा (24 वर्ष), अंबेडकर चौक, रहसबेड़ा
- कार्तिकेश्वर रात्रे, पिता गणेशराम रात्रे (35 वर्ष), खैरा
- एक विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक





