छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय: मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना से पर्यटकों को मिलेगी 75% सब्सिडी

पर्यटन विभाग और IRCTC मिलकर शुरू करेंगे विशेष टूर पैकेज, बच्चों को 85% तक की छूट
रायपुर / छत्तीसगढ़ में पर्यटन को नई दिशा और गति देने राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पर्यटकों को 75 प्रतिशत और बच्चों को 85 प्रतिशत तक सब्सिडी देकर पर्यटन को आमजन तक पहुँचाने का बड़ा लक्ष्य रखा गया है। पर्यटन विभाग और IRCTC मिलकर रायपुर एवं बस्तर क्षेत्र के लिए कई आकर्षक टूर पैकेज लाने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक समृद्धि को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाएगी। वहीं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस पहल से न केवल पर्यटन बढ़ेगा बल्कि स्थानीय व्यवसायों और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी।

क्या है मुख्यमंत्री जन पर्यटन प्रोत्साहन योजना?
इस योजना का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों को एक संगठित और सुरक्षित टूरिज्म पैकेज के माध्यम से पर्यटकों तक पहुँचाना है। यात्रा के दौरान पर्यटकों को एसी वाहन, हिंदी/अंग्रेजी गाइड, भोजन, स्नैक्स, पीने का पानी और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
शुरू होने जा रहे हैं चार प्रमुख टूर पैकेज
रायपुर सिटी टूर (दिवसीय भ्रमण)
इस पैकेज में शामिल प्रमुख स्थल—
राम मंदिर, ऊर्जा पार्क, पुरखौती मुक्तांगन, ट्राइबल म्यूजियम, नंदनवन जू और कौशल्या माता मंदिर।
यात्रा का प्रारंभ और समापन: रायपुर रेलवे स्टेशन
रायपुर सिटी धार्मिक टूर (दिवसीय भ्रमण)
धार्मिक स्थलों पर केंद्रित यह पैकेज—
हनुमान मंदिर, मां बंजारी मंदिर, कैवल्यधाम जैन मंदिर, इस्कॉन मंदिर, महामाया मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर, राम मंदिर और कौशल्या माता मंदिर।
यात्रा प्रारंभ/समापन: रायपुर रेलवे स्टेशन
रायपुर–जगदलपुर सर्किट टूर (02 रात / 03 दिन)
बस्तर के प्रमुख पर्यटन स्थल—
चित्रकोट जलप्रपात, कुटुमसर गुफा, तीरथगढ़ जलप्रपात, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, दंतेश्वरी मंदिर।
होटल: डबल-शेयरिंग
भोजन: दैनिक नाश्ता, दोपहर का भोजन व रात्रि भोजन शामिल
रायपुर–सिरपुर–बारनवापारा सर्किट टूर (01 रात / 02 दिन)
मुख्य आकर्षण—
सिरपुर के प्राचीन मंदिर और बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य।
पैकेज में स्नैक्स, होटल आवास, भोजन और जंगल सफारी शामिल है।
सब्सिडी संरचना
- 2 से 18 वर्ष के बच्चों को 85% छूट
- 18 वर्ष से अधिक के वयस्कों को 75% सब्सिडी
- प्रत्येक पैकेज के लिए न्यूनतम 10 पर्यटकों का समूह अनिवार्य
पर्यटन को नई दिशा
इन टूर पैकेजों से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, धार्मिक और प्राकृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय व्यवसायों तथा रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। सरकार का लक्ष्य छत्तीसगढ़ को देश का प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाना है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की यह दूरदर्शी पहल राज्य के पर्यटन क्षेत्र को नई ऊर्जा प्रदान करेगी और लोगों को छत्तीसगढ़ को नए नजरिए से जानने-समझने का अवसर देगी।





