चांपा के मुकुंद मल्टीप्लेक्स में मारपीट का वीडियो वायरल, दो लड़कियां गिरफ्तार, 3 लड़कों पर कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
जांजगीर-चांपा / चांपा थाना पुलिस ने मुकुंद मल्टीप्लेक्स परिसर में मारपीट और उत्पात मचाने वाली दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। घटना में सहयोग करने वाले तीन लड़कों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण
पीड़िता ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 5 दिसंबर 2025, दोपहर लगभग 3 बजे, वह टिकट काउंटर के पास खड़ी थी, तभी दोनों लड़कियां वहां पहुंचीं और पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज और मारपीट करने लगीं। पीड़िता के मना करने पर लड़कियों ने अपनी दोस्तों और पहचान वालों को मौके पर बुला लिया, और बहन समेत पीड़िता के साथ अश्लील गाली-गलौज और मारपीट की। हल्ला होने पर वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और घटना रिकॉर्ड की गई।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों लड़कियों के खिलाफ मारपीट का अपराध पंजीबद्ध किया और गिरफ्तार किया। मारपीट में सहयोग करने वाले तीन लड़कों पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेजा गया।
मारपीट में सहयोग करने वाले
- राहुल बरेठ, उम्र 21 वर्ष, ग्राम महुदा, चांपा
- राहुल बरेठ, उम्र 22 वर्ष, ग्राम महुदा, चांपा
- रामधन बरेठ, उम्र 39 वर्ष, ग्राम महुदा, चांपा





