मध्यप्रदेश

CRIME NEWS : अनूपपुर दोहरे हत्याकांड का खुलासा, नाबालिग बेटे ने रची थी माता-पिता की हत्या की साजिश

दोस्तों को सुपारी देकर कराई हत्या!

अनूपपुर / मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनपुर में एक ही परिवार पर हुए जानलेवा हमले ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। इस खौफनाक वारदात में मकान मालिक राजेंद्र पटेल और घर में काम करने वाली नौकरानी सीमा बैग की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।

नाबालिग बेटे ने रची खून की साजिश

पुलिस जांच में जो सच्चाई सामने आई, वह और भी चौंकाने वाली है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि घर के नाबालिग बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची थी। नाबालिग बेटा अपने पिता और सौतेली मां से इस बात को लेकर नाराज था कि वे उसे अक्सर टोकते और डांटते थे। पिता द्वारा बार-बार यह कहे जाने से कि “अगर तुम नहीं सुधरे तो पूरी संपत्ति छोटे भाई के नाम कर दी जाएगी”, वह और अधिक आक्रोशित हो गया। इसी नाराजगी में उसने अपने ही माता-पिता की हत्या की सुपारी दोस्तों को दे दी।

रात में घर में घुसकर किया हमला

घटना वाली रात नाबालिग बेटा अपने दोस्तों के साथ घर में घुसा। आरोपियों ने कुल्हाड़ी और चाकू जैसे धारदार हथियारों से पिता, मां और नौकरानी पर ताबड़तोड़ हमला किया। हमले में राजेंद्र पटेल और नौकरानी सीमा बैग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

आंगन में पड़े मिले रक्तरंजित शव

10 दिसंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि घर के बरामदे (आंगन) में तीन लोग खून से लथपथ हालत में पड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि तीनों अचेत अवस्था में थे।

जहां दो लोगों की मौत हो चुकी थी, वहीं तीसरी महिला की सांसें चल रही थीं। उसे तत्काल अनूपपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज शहडोल और फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

पुलिस जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने नाबालिग आरोपी और उसके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूरे मामले में हत्या, हत्या का प्रयास और आपराधिक साजिश के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना न केवल पारिवारिक रिश्तों पर सवाल खड़े करती है, बल्कि समाज के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है।

Related Articles

Back to top button