छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS: नेशनल हाईवे लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो समेत नकदी जब्त

CCTV कैमरों से सुलझी लूट की वारदात

जांजगीर-चांपा / अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग फ्लाईओवर पर हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का जांजगीर-चांपा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन, चाकू एवं लोहे का रॉड जब्त किया है।

20251218 180316 Console Crptech

घटना का विवरण

प्रार्थी रतन नायक (29 वर्ष), निवासी झोपड़िया, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान), ट्रक चालक है। वह 14 अक्टूबर को चांपा से माल भरकर अहमदाबाद जा रहा था। 15 अक्टूबर की रात अकलतरा नेशनल हाईवे फ्लाईओवर पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ट्रक रोककर मारपीट की और टूल बॉक्स में रखे ₹85,000 लूट लिए। आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए वाहन की नंबर प्लेट पर कीचड़ लगाया था और चेहरे पर नकाब पहन रखा था।

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

नेशनल हाईवे पर हुई गंभीर वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में सायबर सेल जांजगीर द्वारा लगातार जांच की गई। करीब 150 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई।

गिरफ्तार आरोपी

  1. अमन साहू, पिता श्याम सुंदर साहू (20 वर्ष)
    निवासी – खम्हरिया, थाना सीपत, जिला बिलासपुर
  2. असीफ उर्फ छोटू खान, पिता अब्दुल मजीद खान (21 वर्ष)
    निवासी – मडई, थाना सीपत, जिला बिलासपुर
  3. प्रियांशु गांगुली, पिता स्व. अमर दास गांगुली (21 वर्ष)
    निवासी – खम्हरिया, थाना सीपत, जिला बिलासपुर

बरामद सामग्री

  • एक स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक CG12 BF 8880)
  • एक नग चाकू
  • एक लोहे का रॉड
  • नगद राशि ₹10,000

आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 525/25 अंतर्गत धारा 309(4), 296, 115(2), 3(5) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें दिनांक 18.12.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक, थाना प्रभारी अकलतरा निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि विवेक सिंह सहित सायबर सेल एवं अकलतरा थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button