
Chhattisgarh
सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर आई है। यहां एक डीआरजी प्रधान आरक्षक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है। गादीरास में अस्पताल के पीछे प्रधान आरक्षक का शव मिला है। प्रधान आरक्षक का नाम सोढ़ी लक्ष्मण बताया जा रहा है। हालांकि जवान के हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस इस घटना को नक्सली वारदात से भी जोड़कर देख रही है। जवान के शव को बरामद कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
जानकारी के अनुसार सुकमा के थाना गादीरास के अंतर्गत अज्ञात हमलावरों ने प्रधान आरक्षक सोढ़ी लक्ष्मण की धारदार हथियार से हत्या कर दी। गादीरास में अस्पताल के पीछे प्रधान आरक्षक का शव मिला है। घटनास्थल निरीक्षण और शव पंचनामा के बाद शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों के संबंध में हर पहलु से जांच की जा रही है। घटना में शामिल आरोपित की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।