छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक से 22 लाख रुपये से अधिक की साड़ी जप्त

कोरबा /  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है। चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान के दौरान उरगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ट्रक से बड़ी मात्रा में साड़ी जब्त किया है। जब्त की गई साड़ियों की ​कीमत 22 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

मामला उरगा थाना क्षेत्र के उच्चभट्ठी बैरियर का है। बैरियर में रोज की तरह आने जाने वाले गाड़ियों को रोककर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान ट्रक क्रमांक CG 04 MM 1895 भारी मात्रा में साड़ी होने पर ड्राइवर से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान वाहन चालक संतोषजनक जवाब नही दे पाया। जिससे चुनाव में वोटरों को लुभाने के बांटने के संदेह पर ट्रक सहित साड़ियों को जब्त कर धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें