CRIME NEWS: घर में रंगरेलियां मना रहे थे ससुर और बहू, पोते ने दादा की कर दी हत्या

सनसनीखेज खुलासा
रीवा / मध्य प्रदेश के रीवा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बिछिया थाना क्षेत्र के बदरांव गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की वजह ससुर और बहू के बीच चल रहे अवैध संबंध थे, जिससे आक्रोशित होकर पोते ने अपने ही दादा की बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने जो खुलासे किए, उससे पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके दादा और उसकी मां के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे। इस बात की पुष्टि आरोपी के पिता ने भी पुलिस के सामने की है।
घर के भीतर कर रहे थे अनैतिक कृत्य
पुलिस के अनुसार, शनिवार को बदरांव गांव में बुजुर्ग और उसकी बहू एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसके बाद दोनों घर के भीतर अनैतिक कृत्य करते पाए गए। यह दृश्य देखकर आरोपी नाती आपा खो बैठा। पहले उसने अपनी मां के साथ मारपीट की, फिर बीच-बचाव में आए दादा पर हमला कर दिया। बेरहमी से की गई पिटाई के कारण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और रिश्तों की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।





