छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS: पोस्ट ऑफिस धोखाधड़ी : आरोपी एजेंट गिरफ्तार, 1 करोड़ से अधिक की राशि हड़पी

200 खाताधारकों से ठगी

जांजगीर-चांपा / चांपा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में पोस्ट ऑफिस चापा के आरोपी एजेंट दीपक कुमार देवांगन (35, अमरैयापारा, भोजपुर चापा) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर लगभग 200 खाता धारकों से मासिक किस्त लेकर खाते में फर्जी एंट्री करने और फर्जी पोस्ट ऑफिस सील का उपयोग कर 1 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है।

20251221 185832 Console Crptech

घटना का विवरण

प्रार्थी राजकुमार देवांगन ने बताया कि उसने 2018 से पोस्ट ऑफिस में दो खाते खोले थे और ₹66,000 मासिक किस्त जमा किए। एजेंट ने केवल ₹6,900 खाते में जमा किए और शेष ₹59,100 की फर्जी एंट्री की। जांच में पता चला कि आरोपी ने विगत 5 वर्षों में लगभग 200 खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी की। आरोपी ने चोरी की रकम ऑनलाइन बेटिंग एप के माध्यम से खर्च करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल, फर्जी सिम, 150 पोस्ट ऑफिस खाते और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (भापुसे) के निर्देश पर खाताधारकों, पोस्ट ऑफिस कर्मियों और अन्य सम्मिलित व्यक्तियों की जांच जारी है। तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए साइबर सेल द्वारा भी अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button