छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, सनसनी

व्यापारियों में आक्रोश

कोरबा / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात हमलावरों ने कार से पहुंचकर अक्षय गर्ग पर चाकू और टंगिया से ताबड़तोड़ हमला किया। गंभीर रूप से घायल अक्षय को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सड़क निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान हमला

मृतक अक्षय गर्ग बिंझरा क्षेत्र से वर्तमान में जनपद सदस्य थे और पूर्व में जनपद उपाध्यक्ष का दायित्व भी संभाल चुके थे। वे ठेकेदारी कार्य से भी जुड़े हुए थे। जानकारी के अनुसार अक्षय गर्ग कटोरी नागोरी से केशलपुर के बीच प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रही सड़क के निर्माण कार्य का ठेका संभाल रहे थे। मंगलवार को वे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे थे, इसी दौरान कार से आए हमलावरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

व्यापारियों ने बंद की दुकानें, भारी आक्रोश

भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की खबर फैलते ही कटघोरा के व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। आक्रोशित व्यापारियों ने विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद कर दीं। क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।

पुलिस जांच में जुटी, नाकेबंदी

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है तथा अलग-अलग टीमों का गठन कर आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button