छत्तीसगढ़

मीडिया के साथियों ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया समाज का संदेश – सनत राठौर

स्व. रामकृष्ण राठौर व दुर्गादास राठौर चौक सहित सामाजिक भवन हेतु भूमि आवंटन रही बड़ी उपलब्धि

जांजगीर-चांपा / राठौर क्षत्रिय समाज के प्रादेशिक चुनाव अधिवेशन में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। मीडिया के साथियों ने समाज का संदेश प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया है। यह बात राठौर क्षत्रिय समाज के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सनत राठौर ‘गुरुजी’ ने कही।

IMG 20251224 WA0373 Console Crptech

बुधवार को जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित दक्षिणेश्वर काली दरबार के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राठौर ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए राठौर क्षत्रिय समाज के प्रादेशिक चुनाव अधिवेशन में सभी का सहयोग प्रशंसनीय रहा। अधिवेशन की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में मीडिया ने सेतु की भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि समाज को मीडिया से हमेशा विशेष अपेक्षा रहती है, क्योंकि मीडिया समाज और शासन-प्रशासन के बीच संवाद का माध्यम होता है। अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि प्रथम विधायक स्व. रामकृष्ण राठौर के नाम पर चौक, दुर्गादास राठौर के नाम पर चौक, सामाजिक भवन हेतु खोखरा मोड़ में भूमि आवंटन, तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज का स्व. रामकृष्ण राठौर के नाम पर नामकरण उनकी प्रमुख उपलब्धियों में शामिल हैं। ये सभी कार्य समाज के सामूहिक प्रयासों से संभव हो सके।

श्री राठौर ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश के अमरकंटक में आयोजित वृहद सम्मेलन तथा उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी धाम में राष्ट्रीय अधिवेशन का सफल आयोजन समाज के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि रहा है। उन्होंने बताया कि राठौर क्षत्रिय समाज की नवगठित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह 18 जनवरी 2026 को कोरबा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी लोगों की सहभागिता अपेक्षित है।

इसके पूर्व 4 जनवरी 2026 को ग्राम खोखरा में स्व. चंद्रिका प्रसाद राठौर गुरुजी के सम्मान में महाकाली संगठन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के प्रदेश संयोजक केदार सिंह राठौर ने कहा कि जाज्वल्य देव की पावन धरा जांजगीर में संपन्न राठौर क्षत्रिय समाज के प्रांतीय चुनाव अधिवेशन में केंद्रीय नेतृत्व, नियुक्त केंद्रीय पर्यवेक्षक, नगरीय निकायों के पदाधिकारी, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साहू, क्षेत्रीय विधायक ब्यास कश्यप, मीडिया प्रतिनिधि, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के अथक प्रयासों से आयोजन की गरिमा बढ़ी है। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए आगे भी सभी मिलकर कार्य करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी गोवर्धन प्रसाद राठौर, प्रदेश संयोजक हनुमान सिंह राठौर, अश्वनी राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, राजेंद्र राठौर, जय नारायण राठौर, वीरेंद्र राठौर, रंजीत राठौर, अमरीश सिंह राठौर, राजेश कुमार राठौर, विवेक राठौर सहित समाज के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button