छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA NEWS: चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाला बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

देखें वीडियो

जांजगीर-चांपा / जिले के कोटमीसोनार क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराकर आम लोगों को भयाक्रांत करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना अकलतरा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोटमीसोनार रेलवे स्टेशन के पास एक युवक अपने हाथ में लोहे का चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

मौके पर दबिश, चाकू बरामद

पुलिस सहायता केंद्र कोटमीसोनार प्रभारी ASI राजेंद्र सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में टीम ने तत्काल मौके पर रेड कार्रवाई की। पुलिस को वहां प्रियांशु यादव उर्फ युडी, निवासी आजाद चौक, अकलतरा, हाथ में लोहे का चाकू लहराते हुए लोगों को धमकाता मिला। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से एक लोहे का चाकू बरामद किया।

आपराधिक रिकॉर्ड, बनेगा हिस्ट्रीशीटर

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में हत्या के प्रयास एवं चोरी जैसे गंभीर अपराधों में भी कार्रवाई हो चुकी है। आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए उसके विरुद्ध हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है।

बदमाश का निकाला गया जुलूस

पुलिस द्वारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था का संदेश देने के उद्देश्य से आरोपी बदमाश का जुलूस भी निकाला गया, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बना।

Related Articles

Back to top button