छत्तीसगढ़
Chhattisgarh News : पैसेंजर ट्रेन में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

जांच में जुटी पुलिस
रायपुर / छत्तीसगढ़ के रायपुर में पैसेंजर ट्रेन में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। घटना से रेलवे स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर रायपुर स्टेशन पुलिस और रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार यह मामला टिटलागढ़–रायपुर पैसेंजर ट्रेन का है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक की पहचान और घटना के कारणों की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रेलवे और पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई और जांच जारी है।





