JANJGIR CHAMPA NEWS: धर्म परिवर्तन का दबाव और हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

अकलतरा पुलिस की त्वरित व प्रभावी कार्रवाई
जांजगीर-चांपा/ थाना अकलतरा क्षेत्र अंतर्गत धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने एवं हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 299 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 03 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 28.12.2025 को थाना अकलतरा क्षेत्र के तरौद, वार्ड क्रमांक-20 में दो व्यक्तियों द्वारा लोगों पर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया जा रहा था। साथ ही हिंदू देवी-देवताओं के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की जा रही थीं, जिससे समाज की धार्मिक भावनाएँ आहत हुईं। प्राप्त सूचना एवं रिपोर्ट के आधार पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 661/25 दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने एवं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उन्हें विधिवत गिरफ्तार करन्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- संजू दांडेकर, उम्र 37 वर्ष, निवासी लीमाही, थाना पलारी, जिला बलौदाबाजार
- मोती सिंह, उम्र 39 वर्ष, निवासी किरारी, थाना अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा
