JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS: शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

शराब विवाद में जानलेवा हमला
जांजगीर-चांपा / शराब पीने के लिए पैसे मांगने पर हुए विवाद में धारदार हथियार से गले पर प्राणघातक हमला कर फरार हुए आरोपी को चांपा पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जप्त किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मंगलूराम यादव, निवासी बहेराडीह, ने दिनांक 29.12.2025 को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शाम लगभग 4:30 बजे तेली तालाब की ओर दिशा मैदान करने गया था। वापस लौटते समय पड़ोसी ओम प्रकाश यादव से उसकी मुलाकात हुई। आरोपी ने प्रार्थी से शराब पीने के लिए कहा, मना करने पर शराब के लिए पैसे मांगने लगा।
इसी बात को लेकर आरोपी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अपने पास रखे चाकू से हत्या की नीयत से गले पर प्राणघातक हमला कर दिया। गले से अत्यधिक खून निकलने लगा, इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना चांपा में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने गुमराह करने का प्रयास किया, किंतु सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चाकू से हमला करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
ओम प्रकाश यादव, पिता रामचरण यादव, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम बहेराडीह, स्कूलपारा





