JANJGIR CHAMPA NEWS: कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने मड़वा धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

धान खरीदी में पारदर्शिता के निर्देश, टोकन का शत-प्रतिशत सत्यापन
जांजगीर-चांपा / कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज मड़वा स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी समितियों में आगामी सात खरीदी दिवस के जारी टोकन की जानकारी संबंधित पटवारी एवं आरएईओ द्वारा प्राप्त की जाए।
कलेक्टर ने राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम को निर्देशित किया कि जारी टोकनों में दूसरे एवं तीसरे टोकन का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही धान खरीदी केंद्र में धान पहुंचते ही उसकी विधिवत रजिस्टर में एंट्री करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री महोबे ने किसानों से संवाद कर टोकन व्यवस्था, धान तौल, भुगतान प्रक्रिया एवं उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ धान खरीदी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने आवंटित उपार्जन केंद्रों में साप्ताहिक भौतिक सत्यापन (पी.वी.) अनिवार्य रूप से पूर्ण कर समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही धान की विभिन्न किस्मों के अनुसार निर्धारित मानकों के अनुरूप स्टैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर खाद्य अधिकारी कौशल साहू, सीसीबी नोडल अधिकारी अमित साहू, विनय पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





