CRIME NEWS: पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट दबाकर की हत्या, प्रेमी ने तकिया से …

सनसनीखेज वारदात
सोनीपत/ हरियाणा के सोनीपत से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां तीन हजार रुपये शॉपिंग के लिए नहीं देने पर एक पत्नी ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पत्नी सरिता को गिरफ्तार कर लिया है।
चौकीदार था मृतक, तीन बच्चों का पिता
मृतक की पहचान रामकिशन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ककाना गांव का निवासी था और वर्तमान में सोनीपत के कोट मोहल्ला में रहकर आशीर्वाद गार्डन में चौकीदारी करता था। रामकिशन के तीन बच्चे हैं और उसके माता-पिता भी साथ रहते थे।
सोते समय रची गई खौफनाक साजिश
पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी सरिता ने कबूल किया कि वह पति की कथित प्रताड़ना और रोज-रोज के विवाद से परेशान थी। उसने अपने प्रेमी सत्यपाल को बताया कि ड्यूटी से लौटने के बाद रामकिशन गहरी नींद में सो जाता है, यही हत्या का सही समय होगा।
घटना वाली रात जब रामकिशन सो रहा था, सरिता ने प्रेमी सत्यपाल को घर बुला लिया। इसके बाद सत्यपाल ने रामकिशन के मुंह पर तकिया रखकर दबा दिया, जबकि सरिता ने उसी दौरान उसके प्राइवेट पार्ट को जोर से दबाया**, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद सामान्य व्यवहार
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद सरिता ने ऐसा व्यवहार किया जैसे कुछ हुआ ही न हो। उसने पति के शव पर चादर ओढ़ दी और सुबह अपने दो बच्चों को लेकर घर से निकल गई। सास-ससुर से कह दिया कि रामकिशन आज देर से उठेंगे।
बाद में तीसरा बेटा जब पिता को जगाने पहुंचा तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद परिजनों को रामकिशन की मौत का पता चला।
जांच में सामने आए चौंकाने वाले सबूत
पुलिस जांच में शव के पास तकिया पड़ा मिला और मृतक के प्राइवेट पार्ट पर सूजन व चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका गहराई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने सरिता से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
₹3000 को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस के अनुसार, हत्या से एक दिन पहले पत्नी सरिता ने शॉपिंग के लिए 3000 रुपये मांगे थे। रामकिशन ने पैसे देने से इंकार करते हुए कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। परिजनों ने भी बताया कि खर्चों को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे।
जेल में हुई थी दोस्ती, वहीं से शुरू हुआ रिश्ता
पुलिस ने बताया कि रामकिशन और सत्यपाल की दोस्ती जेल में हुई थी। जमानत पर बाहर आने के बाद सत्यपाल का रामकिशन के घर आना-जाना बढ़ गया। इसी दौरान सत्यपाल और सरिता के बीच अवैध संबंध बन गए। रामकिशन को इस रिश्ते की भनक लग गई थी और वह सत्यपाल को पसंद नहीं करता था, जिसको लेकर भी घर में विवाद होते थे।
आरोपी पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी की तलाश
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी सरिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी सत्यपाल की भूमिका को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। मामले में हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।





