CHHATTISGARH CRIME NEWS : युवक पर ब्लेड से हमला, आरोपी फरार
![20240128 165201 Console Crptech](https://rbnews24.com/wp-content/uploads/2024/01/20240128_165201.jpg)
Chhattisgarh News
कोरबा / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां दो युवक के बीच विवाद में एक ने दूसरे पर ब्लेड से हमला कर दिया घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है घायल युवक के शरीर पर जख्म के गहरे निशान हैं जिसका इलाज जारी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह पूरी घटना मानिकपुर चौकी अंतर्गत मुड़ापार स्थित आनंदम विहार के पास की है जहां किसी बात को लेकर दो युवक भिड़ गए जिसके बाद एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर ब्लेड से कम से कम 12 से 13 बार लगातार हमला कर दिया।
हमले में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल युवक जब चीख पुकार मचाने लगा तब आरोपी मौका देखकर फरार हो गया इस घटना में कन्हैया रात्रे को काफी चोट आई है। जिसके बाद खून से लथपथ युवक को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक ऑटो पार्ट्स की दुकान पर रिपेयरिंग का काम करता है।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संजय सोनवानी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।