CHHATTISGARH: नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं करना पड़ा भारी, 38 शिक्षक निलंबित

शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
कांकेर / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष घोषित शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है। पूरा शैक्षणिक सत्र बीत जाने के बावजूद नई पदस्थापना पर ज्वाइनिंग नहीं करने वाले 38 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें 29 महिला शिक्षक शामिल हैं।
दरअसल, स्कूलों में शिक्षकों के संतुलित समन्वय और समान वितरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया लागू की गई थी। इस प्रक्रिया के तहत कई शिक्षक अतिशेष की श्रेणी में आए थे। विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए सभी अतिशेष शिक्षकों को जुलाई 2025 तक नई पदस्थापना पर अनिवार्य रूप से ज्वाइनिंग करने के आदेश दिए थे।
इसके बावजूद जनवरी 2026 तक जिले के 39 शिक्षकों ने नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया। बार-बार नोटिस और निर्देश जारी किए जाने के बाद भी आदेश की अवहेलना जारी रही। मामले को गंभीरता से लेते हुए कांकेर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने 38 शिक्षकों के निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है, वहीं शिक्षा विभाग ने स्पष्ट संकेत दिया है कि शासकीय आदेशों की अनदेखी पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निलंबित शिक्षकों की सूची देखें –







