
Chhattisgarh
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक आदिवासी महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जहां महिला रक्षाबंधन के दिन मेले से लौट रही थी तभी वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों में महिला का एक दोस्त और उसके 10 साथी शामिल हैं। पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुसौर ब्लॉक निवासी 27 साल की महिला कुछ सालों से अपने पति से अलग रह रही है। वह मंगलवार को अपने परिचितों के साथ मीना बाजार गई थी। वहां से लौटने के दौरान एनटीपीसी लारा के पास कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि एक दर्जन से भी अधिक युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। करीबन 5 घंटे तक रेप करने के बाद आरोपी फरार हो गए। किसी तरह पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए पुसौर थाने में मामले की रिपोर्ट लिखाई है, जिसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता को लेकर अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है, जिसमें अभी तक पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही साथ अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिये टीम लगी हुई है।