छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH: ओपेरा की आड़ में अश्लील डांस, Video वायरल होने पर हटाए गए SDM

वायरल Video

गरियाबंद / जिले के देवभोग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उरमाल में आयोजित ओपेरा कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस का मामला सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ओपेरा के नाम पर खुलेआम आपत्तिजनक नृत्य कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर द्वारा तत्काल प्रभाव से राजिम के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया गया है। साथ ही उनसे पूरे मामले में जवाब तलब करते हुए नोटिस भी जारी किया गया है।

image 2 10 Console Crptech

मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की जगह अश्लीलता

जानकारी के अनुसार ग्राम उरमाल में आयोजित ओपेरा कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति के बजाय मंच पर आपत्तिजनक और अश्लील डांस कराया जा रहा था। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवक मौजूद थे। इसी दौरान बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए, जिसके बाद जिलेभर में इस आयोजन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।

सबसे गंभीर बात यह सामने आई कि यह पूरा कार्यक्रम एसडीएम तुलसी दास मरकाम की मौजूदगी में चलता रहा, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप लगने लगे।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद देवभोग थाना पुलिस भी हरकत में आई। पुलिस ने ओपेरा आयोजन की आड़ में अश्लील डांस कराने के मामले में आयोजन से जुड़े चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता फैलाने और कानून-व्यवस्था भंग करने की धाराओं में कार्रवाई की गई है।

2 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आयोजन के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, जिससे कार्यक्रम चलता रहा। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए विभाग ने दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

ग्रामीणों में आक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से सामाजिक माहौल खराब होता है और बच्चों व महिलाओं पर गलत प्रभाव पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

जांच जारी, अनुमति प्रक्रिया पर भी सवाल

कलेक्टर कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यदि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही या मिलीभगत पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आयोजन की अनुमति किन शर्तों पर दी गई थी और किन नियमों का उल्लंघन किया गया।

इस मामले के सामने आने के बाद जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति और निगरानी व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button