छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH: पंचायत सचिव ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

Crime News

सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र से एक गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है। स्थानीय पंचायत सचिव पर अपनी ही भतीजी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पंचायत सचिव पीड़िता को घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के परिजनों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई।

शिकायत के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर POCSO एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और समाज में चिंता का माहौल बना दिया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि आरोपी के बारे में कोई सूचना मिले तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button